किशनगंज /प्रतिनिधि
देश में 05 मई 2024 को मेरी लाईफ इंप्लीफिकेशन प्लान 2024 का शुभारम्भ किया गया है। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय के अंतर्गत सभी वाहिनियों में पर्यावरण, वन एवं जलवायु संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को खगड़ा कैम्प से खगड़ा चौक एवं वापसी खगड़ा कैंप तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य कैंप में रहनेवाले कार्मिकों के परिवार एवं कैंप के आसपास निवास करनेवाले वाले लोगों को विशेषकर युवाओं को पर्यावरण, वन एवं जलवायु के संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें प्रेरित करना है कि वे कैंप एवं आसपास में रहने वाली माताओं, बहनों एवं बुजुर्गों को भी इस संबंध में जागरूक करें, ताकि हर स्तर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु के संरक्षण के लिए ठोस प्रयास कर सकें तथा भारत को प्रगति के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। साइकिल रैली का उद्घाटन मोना औल रिजनल अध्यक्षा परिवार कल्याण केंद्र क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के द्वारा अनिल कुमार होतकर कमान्डेंट प्रशासन के उपस्तिथि में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया ।जिसमें परिवार कल्याण केंद्र के सदस्य तथा 17 वी,132 वी वाहिनी, 175 वी वाहिनी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय के 6 अधिकारी,18 अधिनस्त अधिकारी एवं 60 जवानों ने भाग लिया।आयोजित साइकिल रैली में सभीं प्रतिभागियों ने अपने अपने साइकिल पर तिरंगा लगाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं उनके द्वारा जागरूकता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया।