फारबिसगंज:निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ रविवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फारबिसगंज के रेफरल रोड में रविवार को बैठक का आयोजन किया जायेगा ।राजद नेता अमित पूर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी है।जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया की 

फारबिसगंज शहर में संचालित सभी प्राइवेट स्कूल के मनमानी और दलाली तथा साथ-साथ कमिशन के विरोध में रविवार को दिन के  11 बजे  से रेफरल रोड में पूरे क्षेत्र के अभिभावकों का महत्वपूर्ण बैठक होगी । उन्होंने सभी अभिभावकों को बैठक में शामिल होने की अपील की है।

उन्होने कहा की आखिर प्राइवेट स्कूल में एक ही प्रकाशन

की बुक क्यों नहीं चलती है साथ ही साथ हर साल किताब बदला जाता है और किसी खास दुकान में ही पुस्तक उपलब्ध होता है ।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

फारबिसगंज:निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ रविवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक 

error: Content is protected !!