किशनगंज :एसपी ने थानों एवं चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एसपी ने मंगलवार की मध्य रात्रि जिले के तीन थानों के साथ एक अंतर जिला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एसपी सागर कुमार लगातार जिले के भौगोलिक स्थिति को जानने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।

इसी क्रम में एसपी श्री कुमार मंगलवार की रात को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने निकले थे।एसपी किस थाने के निरीक्षण के लिए किस थाने में पहुंचेंगे इसकी भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।इस दौरान एसपी पहले किशनगंज-अररिया की सीमा से लगने वाले कोचाधामन थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पहुंचे।

एसपी को अचानक पहुंचते देखते ही मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अच्छे से डियूटी करने,वाहन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया।इसके बाद एसपी विशनपुर,
कोचाधामन व बहादुरगंज थाना पहुंचे।

एसपी श्री कुमार ने पहले विशनपुर थाना का औचक निरीक्षण किया।वही विशनपुर थाना में चल रहे भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया।एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।शराब तस्करी न हो इस पर विशेष रूप से निगरानी बरते जाने का निर्देश दिया।चेक पोस्ट में हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेंगे।एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया कि वे अपने अधीनस्थ व चौकीदारो को सीएए में निहित प्रावधानों के बारे में बताएंगे।थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाई जाए।

थाना आने वाले लोगों से अच्छे से पेश आएंगे।उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। एसपी सागर कुमार ने बताया तीनों थाना के चक निरीक्षण के दौरान संतोषजनक पाया गया वही सभी थाना अध्यक्षों को कई दिशा निर्देश भी दिया गया है साथ ही गस्ती टीम को एक्टिव मूड में रहने का निर्देश दिया गया है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसपी ने थानों एवं चेकपोस्ट का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!