भाजपा नेताओ ने ढोल मजीरा लेकर सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी नेताओ और कार्यकर्ताओ ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष जोर दार प्रदर्शन किया है । ढोल मजीरा लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे नेताओ ने कहा सांसद डॉ जावेद आजाद और अधिकारियो की लापरवाही के कारण केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई लगभग 500 करोड़ रुपए की राशि वापस जा रही है। जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की 500 करोड़ की राशि से दर्जनों सड़को और पुल पुलिया का निर्माण होता लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसका नतीजा है कि अब रूपया वापस होने वाला है ।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की संविदा की प्रक्रिया करवाई जाए ताकि रूपया वापस नही हो ।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता हाथ में गुमशुदा सांसद का पोस्टर लिए हुए थे और कार्यकर्ताओं के द्वारा सांसद एवं अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।वही पूरे मामले पर अधीक्षण अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नही हो सका ।देखने वाली बात होगी की विभाग इस मामले पर क्या कदम उठाता है ।इस मौके पर जय किशन प्रसाद,ज्योति कुमार सोनू,अरविंद मंडल,कमलेश शर्मा,अंकित कौशिक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

भाजपा नेताओ ने ढोल मजीरा लेकर सांसद के खिलाफ किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!