बीएसएफ जवानों ने गंभीर रूप से बीमार महिला को बिना देर किए पहुंचाया अस्पताल ,महिला की बची जान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ सीमा सुरक्षा के साथ साथ कठिन परिस्थितियों में बीएसएफ के द्वारा नागरिकों को आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करवाया जाता है। इसी क्रम में उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद पीएस के अंतर्गत ग्राम महेशगांव निवासी अबू बक्कर सिद्दी नाम का एक व्यक्ति उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत तैनात 72 बटालियन बीएसएफ के बीओपी महेशगांव में पहुंचा और उसने बताया कि उसकी पत्नी को सांस लेने में गंभीर समस्या हो रही है और वो काफी बीमार है तथा बीएसएफ से नजदीकी अस्पताल तक जाने के लिए तत्काल वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

तत्पश्चात्, बीएसएफ ने तुरंत प्रशिक्षित नर्सिंग सहायक के साथ बीएसएफ वाहन (बोलेरो) प्रदान किया और उसे निकटतम बीपीएचसी महाराजा हाट, अस्पताल पहुंचाया। मालूम हो की मरीज की हालत अभी ठीक है । महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने बीएसएफ की इस त्वरित कार्रवाई की दिल से सराहना किया ।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के कार्यवाहक महानिरीक्षक श्री सी डी अग्रवाल के  नेतृत्व में बीएसएफ अपनी नियमित सीमा ड्यूटी के अलावा ऐसे अनुकरणीय कार्य कर रही है। सीमावर्ती ग्रामीणों के बीच सुरक्षा की भावना को बढावा देने के अलावा, बीएसएफ हमेशा जरूरतमंद सीमावर्ती ग्रामीणों की आपातकालीन आवश्यकता के समय मदद करती है।

[the_ad id="71031"]

बीएसएफ जवानों ने गंभीर रूप से बीमार महिला को बिना देर किए पहुंचाया अस्पताल ,महिला की बची जान 

error: Content is protected !!