मार्केट/डेस्क /केशव झा
आज कल लोगों में निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है । यह देश के लिए और देश के लोगों के लिए अच्छी बात है, लेकिन निवेश करते समय हमे किन – किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
शेयर बाजार में जिस तरह से कोरोना काल मे गिरावट आया है कंपनियों की शेयर की कीमत काफी कम हो गई है। कई लोगों के मन मे आज ये सवाल होगा, क्या इस कीमत पे निवेश किया जा सकता है और अगर किया जा सकता है तो किन शेयर में किया जाए।
अगर आपका नज़रिया सिर्फ कुछ समय के लिए निवेश करना है : –
शेयर बाजार में शेयर की कीमत के साथ साथ समय का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है । अगर आप कम समय जैसे कि कुछ महीनों के लिए निवेश करना चाहते है तो इस समय आप अपने पैसे अपने पास ही रखे क्योंकि कब ये कोरोना काल खत्म होगा कोई भी नही जानता और क्या शेयर बाजार ने अपना बॉटम बना लिया ये भी कहना मुश्किल है, तो अगर आपका नज़रिया सिर्फ कुछ समय के लिए निवेश करना है तो आप इस बात को समझे कि इस समय “Cash is King” और ऐसे निवेशक इस समय शेयर बाजार से दूर रहे और अपने कैश अपने पास सुरक्षित रखे।
निवेशक जो अपने निवेश को समय दे सकते है जैसे कि 4-5 साल या 10 साल के आस पास उनके लिए ये समय अच्छा है, लेकिन कैसे करे निवेश ? क्या एक ही शेयर में सारे पैसे डाल दे या अलग अलग शेयर में अपने पैसो को निवेश किया जाए।क्या जो शेयर कोरोना से पहले अच्छे रिटर्न्स दे रहे थे क्या वही शेयर कोरोना काल के बाद भी लीडर बनेंगे?
निवेश करने से पहले इन सब बातों का हमे ध्यान रखना होगा।
कोरोना काल के बाद किसी एक कंपनी पे रिस्क लेने से अच्छा है किसी फण्ड में निवेश करे।
इस समय किसी शेयर में निवेश करने से अच्छा होगा कि NiftyBees, JuniorBees और BankBees ये तीनों में निवेश कर सकते है, और इन तीनो में निवेश करने की सही विधि है कि अपने फण्ड को 4 हिस्सो में बांट ले और और हर हिस्से को बाजार के हर गिरावट में इन तीनो में बराबर हिस्सो में निवेश करे। ऐसा करने से आपको लंबे समय के बाद अच्छा मुनाफा हो सकता है।