किशनगंज :ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार की सुबह किशनगंज-दालकोला रेलखंड के कानकी के समीप विवेक एक्सप्रेस चलती ट्रेन से नीचे गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने घायल युवक को रेलवे पटरी के पास से उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में जांच के उपरांत घायल युवक को मृत घोषित कर दिया ।मृतक युवक की शिनाख्त येकातो अवमी, दीमापुर नागालैंड के रूप में हुई है। मृतक बेंगलुरु से विवेक एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर अपने घर दिमापुर नागालैंड जा रहा था। इसी दौरान कानकी के समीप अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे युवक की मौत हो गई। वही मृतक चलती ट्रेन से कैसे नीचे गिरा इसका पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना आरपीएफ के द्वारा दे दिया गया है।फिलहाल युवक के शव को सुरक्षित रखा गया है ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत

error: Content is protected !!