किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिए गए आवेदन के बाद विरोधियों पर जम कर निशाना साधते हुए खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। श्रीमती नुदरत महजबी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की उनके कार्यकाल में जो कार्य बीते दो सालो में हुआ उतना काम पिछले सात सालों में नही हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक तौसीफ आलम को यह पता ही नही है की जिला परिषद के तहत मनरेगा का कार्य नही होता। श्री मति महजबी ने कहा की जिला परिषद सदस्यो को प्रलोभन देकर ले जाया गया है लेकिन उन्हें पूर्ण विश्वास है की जीत उनकी होगी ।उन्होंने कहा की क्षेत्र में जितना सक्रिय वो रही है इससे पूर्व कोई अध्यक्ष नही रहा है।जबकि अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजार आलम ने कहा हमलोग धमकी सहन करने वाले लोग है न की धमकी देने वाले।वही जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने कहा की विपक्ष के द्वारा काफी गंदी राजनीति की जा रही है और इस तरह की ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए।जबकि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि कैसर राही ने कहा की अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है क्योंकि सदस्य पूर्व में स्वयं स्वीकार कर चुके है की इनके कार्यकाल में उन्होंने कितना काम किया है।गौरतलब हो की पूर्व अध्यक्ष रुकैया बेगम की अगुआई में कुल 11 सदस्यों ने डीएम तुषार सिंगला को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बैठक बुलाने की मांग की है ।