पुलिस के जवानों ने रक्त दान कर मानवता कि मिशाल पेश की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रांची /एडिटर /सोहन सिंह

झारखंड पुलिस के द्वारा लॉक डाउन में जरूरत मंदों को प्रतिदिन खाना खिलाने के साथ-लॉकडाउन मे घरों तक दवा भी पहुंचा रही हैं। पुलिस के द्वारा विपरीत परिस्थिति में फंसे लोगो को लगातार मदत पहुंचाया जा रहा है ।वहीं अब इस संकट काल में

कोरोनाकाल मे कर्त्तव्य निर्वहण करते हुए झारखण्ड जगुआर के पदाधिकारियों एवं जवानों ने खून की कमी क़ो देखते हुए 86 यूनिट रक्त रिम्स को दान किया है ।पुलिस के इस कार्य कि चहुंओर प्रशंसा हो रही है और लोगो के बीच पुलिस के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की चर्चा हो रही है ।

पुलिस के जवानों ने रक्त दान कर मानवता कि मिशाल पेश की

error: Content is protected !!