किशनगंज :दो दिवसीय उर्स की तैयारी हुई पूरी,लोगो में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/निशांत

पोठिया प्रखंड अंतर्गत डांगीबास्ती स्थित हालिमी मजार में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली दो दिवसीय उर्स की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।यह उर्स 29 दिसम्बर शुक्रवार (आज) से प्रारंभ होकर 30 दिसम्बर को समाप्त होगी।

उर्स कमीटी के सदर काज़ी अंसारुल जमाल,नायब सदर मो0 काबिरुद्दीन,सेक्रेटरी गुलाम मूर्तजा,नायब सेक्रेटरी अब्दुल मजीद, खजाची आलमगीर,नायब खजाची एमआर मो0 फारूक,मो0 फ़िरदोस आलम,अब्दुस सुभान ने संयुक्त रूप से जानकरी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी उर्स हलीमी डांगी बस्ती बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाना है।

जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।2 दिवसीय उर्स में महिलाओं की अधिक भीड़ को देखते हुए इस वर्ष अलग से विभिन्न प्रकार के व्यवस्था की गई है,ताकि उर्स में आई महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। पहले दिन शुक्रवार को उर्स का शुभारंभ होगा तो वहीं शनिवार को जलसा व दस्तारबंदी कार्यक्रम के बाद उर्स का समापन किया जाएगा।

बताते चले कि किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क किनारे डांगीबास्ती स्थित हॉलिमी मजार में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जा रही उर्स में तकरीर करने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु यूपी,बनारस,किछोछा सरीफ,दरभंगा,लखनऊ,कलकत्ता,नेपाल आदि स्थानों से पहुंचकर पाक कुरान पर आधारित तकरीर लगातार दो दिनों तक करते हैं।इसी कड़ी के तहत इस वर्ष भी उक्त उर्स में दरभंगा से बाबू हुजूर समसूलुल्लाह जहां, सैय्यद नूरानी मियां अशरफी किछौछा शरीफ,शायर हबीबुल्लाह फैजी झारखंड,नकीब जमाल अख्तर,शायर मुमताज नैयर दूधऔटी,खतिब मुफ्ती मोहम्मद इकबाल अहमद यूपी, अमीरुद्दीन ठाकुरगंज शिरकत कर रहें हैं।

ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष उक्त उर्स में अधिक भीड़ के कारण तीन किलोमीटर तक ठाकूरगंज-किशनगंज मुख्य सड़क जाम रहती है।जिससे सड़क पर लम्बी जाम लग जाती है।इन तमाम परेशानियों को देखते हुए कमिटी के सदस्यों ने स्थानीय युवाओं को कमेटी में जोड़ा है जो विधि व्यवस्था को सही रखेंगे।

किशनगंज :दो दिवसीय उर्स की तैयारी हुई पूरी,लोगो में उत्साह