टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत उपचुनाव सम्पन्न हो गया। ज्ञात हो कि टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत के वार्ड संख्या सात में ग्राम कचहरी पंच पद के हो रहे उपचुनाव में सुबह सात बजे से मतदान शूरू हुआ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग झुनकी को उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था।जिसमें कड़ी सुरक्षा के बिच मतदाता अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया। इस मतदान केंद्र में भारी संख्या में पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।
मतदाता सुबह से ही अपना मत डालने के लिए कतार बद्ध होकर वोटिंग किया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने बताया कि झुनकी मुसहरा पंचायत के वार्ड नंबर सात के ग्राम कचहरी पंच पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस वार्ड में कुल 692 मतदाता हैं जिसमें कुल 375 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम कचहरी पंच के पद के लिए दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन दोनों प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला आगामी 30 दिसंबर को होना निर्धारित है।
मतों की गिनती प्रखंड मुख्यालय परिसर में की जाएगी।इस मौके पर मतदान केंद्र में जोनल अधिकारी बीपीआरओ जफर, पीसीसीपी अधिकारी खालीद अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गन्नौर पासवान,अंचल अधिकारी अजय चौघरी, इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष धनजी कुमार, बीसी आदर्श कुमार, कृषि पदाधिकारी गनेश सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।