किशनगंज :दो वाहनों में जोरदार टक्कर, दोनों ही चालक जख्मी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद

बुधवार की सुबह करीब 11 बजे गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भातगांव पंचायत भवन के समीप बंगाल की ओर से आ रही चावल लदी एक तीन पहिया टैम्पो और टोटो (ई रिक्शा) में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन पहिया टैम्पो चालक व टोटो (ई रिक्शा) चालक दोनों ही बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर आसपास के स्थानीय ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों ही घायल चालकों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।


वहीं स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की ओर से चावल लदी तीन पहिया टैम्पो (WB 73 E 2468) आ रही थी तभी बिना किसी सवारी के आ रही एक टोटो (ई रिक्शा) से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की टैम्पो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलटी हो गई। वहीं टोटो गड्ढे में जा गिरा।जिसमें दोनों ही चालक बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की सूचना गलगलिया पुलिस को दी गई। सूचना पाकर तत्काल ही गलगलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।


वहीं पुलिस द्वारा मौके से ही चावल की बोरियों को उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही  गलगलिया पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त दोनों ही वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए गलगलिया थाना ले आई है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :दो वाहनों में जोरदार टक्कर, दोनों ही चालक जख्मी

error: Content is protected !!