रक्तदान महादान है। यदि समय पर रक्तदान हो जाए, तो ईश्वर का दिया अमूल्य जीवन बच जाता है. इसी कार्य को बखूबी कर रही है किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था।बता दे की किशनगंज ब्लड डोनर एवं नेशनल सेल्स एजेंसी,दालकोला के संयुक्त प्रयास से बुधवार को दालकोला स्थित नेशनल सेल्स एजेंसी कंपाउंड में एक दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में रक्तवीरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्त वीरों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए रक्तवीर भावेश जालान ने बताया की ब्लड डोनेशन कैंप में 6 ब्लड बैंक ने हिस्सा लिया। जिसमे एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक,किशनगंज, तराई लाइंस ब्लड बैंक, सिलीगुड़ी,रेड क्रॉस ब्लड बैंक,पूर्णिया. मैक्स 7 हॉस्पिटल ब्लड बैंक, पूर्णिया, निरामया ब्लड बैंक,पटना. रायगंज ब्लड बैंक,रायगंज शामिल है किशनगंज ब्लड डोनर्स के संस्थापक भावेश जालान ने कहा की उनकी संस्था बीते कई सालों से ब्लड ऑन डिमांड एवं ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से लोगों को ब्लड उपलब्ध करवाते आ रही है एवं थैलेसीमिया जैसी गंभीर रोग से ग्रसित बच्चों को संस्था ने गोद भी लिया है ।बताते चले किशनगंज में 80 बच्चे है जो थैलेसीमिया से ग्रसित है जिनको हर महीने रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है, जिन्हें न केवल किशनगंज बल्कि किशनगंज के बाहर भी रक्त उपलब्ध करवाने का देवतुल्य कार्य लगातार किशनगंज ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा संस्थापक भावेश जालान के नेतृत्व में किया जा रहा है ।
श्री जालान ने कहा की आयोजित शिविर में लगभग 284 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया ।शिविर को सफल बनाने में मृत्युंजय गुप्ता,
उज्जवल गुप्ता,सुभाष अग्रवाल,धीरज नाहर
राकेश रंजन,कार्तिक चौधरी,अनुराग कुमार,राजीव अग्रवाल सराहनीय भूमिका निभाते दिखे ।