किशनगंज के गलगलिया में लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर सज चुका मुख्य बाजार,उमड़ी भीड़                                                 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को गलगलिया स्थित मुख्य बाजार पूरी तरह से सज चुका है। बाजार में नारियल, सूप, केला, सेव, गन्ना की डाली की ब्रिकी जोरों पर रही। महापर्व का बाजार रविवार को पहले अर्ध्य से पहले समाप्त होगा। जबकि शनिवार को खरना पूजा के पूर्व से ही गलगलिया के हर चौक-चौराहा पर फुटकर दुकानदारों ने दुकान लगा कर पूजा से संबंधित सामानों की ब्रिकी शुरू कर दी। खरीदारी को लेकर मुख्य बाज़ार में उमड़ी भीड़ से गलगलिया के हर चौक-चौराहा गुलजार रहा।

बीते साल की तुलना में इस साल फल के दामों में इजाफा होने के बाद भी खरीदार पूरे उत्साह के साथ फल की खरीदारी करने में जुटे रहे। खरीदारी के दौरान ही बाजार में छठ पर्व को लेकर बज रहे प्रसिद्ध गीत व्रतियों के कानों में मिश्री घोल रहा था। बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़ से जहां फल व्यापारियों में उत्साह नजर आया। वहीं दामों में इजाफा होने के बाद भी लोगों की ओर से फलों की खरीदारी खूब की जा रही है। सुबह से ही गलगलिया के मुख्य बाजार में दोनों देशों के खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जो लगातार शाम तक खरीदारी में लोग जुटे रहे।

फलों के भाव में आई तेजी

त्योहार को लेकर ही खरना के दिन गन्ना की डाली जहां प्रति जोड़ा 40 रुपए में बिका, वहीं उत्तम क्वालिटी का सेव प्रति किलो 80 रुपए में बेचा गया। जबकि नांरगी की कीमत भी 80 रुपए ही रही। जबकि नारियल प्रति जोड़ा 80 से 100 रुपए के दर से बेचा गया। फलों के दुकान लगभग सभी स्थानों में दिखा। जहां कीमत भी लगभग एक समान था। बावजूद खरीदारों ने पूजा के लिए फलों की खरीदारी जमकर की। वहीं पूजा के सामान में सिंदूर, मिट्‌टी के दीया के अलावा पान के पत्तों के अलावा कई अन्य सामानों की ब्रिकी जम कर हुई। वहीं खरीदारी के लिए गलगलिया सहित आस पास के क्षेत्र के साथ नेपाल के लोगों के आने से भी गलगलिया के मुख्य बाजार में चार चांद लग गया।

किशनगंज के गलगलिया में लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर सज चुका मुख्य बाजार,उमड़ी भीड़                                                 

error: Content is protected !!