इंडो नेपाल जोगबनी बॉर्डर से नशीली दवा के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


अररिया/अरुण कुमार


अररिया जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती जोगबनी में नशीली दवा माफियाओं पर एसएसबी ने बड़ी कारवाई करते हुए सीमा से सटे पीलर संख्या 180 के पास नशीली दवा एवं सूई के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार महिला की पहचान जोगबनी वार्ड तीन निवासी रजिया खातून के रूप में हुई है गिरफ्तार महिला को नशीली दवा के साथ जोगबनी पुलिस को सौंप दिया गया।उक्त कारवाई सूचना के आधार पर की गई है।एसएसबी द्वारा बताया गया कि महिला के बैग से 18845 नशीली दवा एवं 1925 नशे की सूई बरामद की गई है।

इंडो नेपाल जोगबनी बॉर्डर से नशीली दवा के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!