किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई कर शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बालीचुक्का के निकट डब्ल्यूबी 92 जी 3385 नंबर की बाइक से 750 एम एल की 10 बोतल विदेशी शराब बरामद कर बाइक सवार पांजीपाड़ा इकरचला निवासी सेंटू आलम पिता नेश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि एमजीएम रोड पर गस्त के दौरान 300 एम एल के 47 बोतल देशी शराब के साथ शहर के शास्त्री नगर निवासी करण कुमार पासवान पिता द्वारिका पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर बेचने के उद्देश्य से ला रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 143