बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजारमारी चौक के समीप बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को ठोकर मार दी. जिस क्रम में सड़क कीनारे खड़ा एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.वहीँ घटना घटित होने कि सुचना बहादुरगंज पुलिस को मिलते ही सुचना पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा घायल किशोर बादशाह को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजवाया. जहां गंभीर स्थिति में घायल का इलाज कर उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बतलाया कि एलआरपी कि ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक NL02Q6508 ने सड़क कीनारे खड़ी एक ट्रैक्टर को अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी. जिसमे कि सड़क कीनारे खड़ा एक किशोर को गंभीर चोट आयी है.वहीँ पुलिस के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एवं ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही प्रारम्भ कर चुकी है.