Biharanews:अररिया में मद्य निषेध कर्मी सहित 4 गिरफ्तार,शराब तस्करों की कर रहे थे मदद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मद्य निषेध कर्मी सहित 4 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. अररिया एसपी कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि पुलिस को शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्य निषेध चेक पोस्ट पहाड़ा चौक पर प्रतिनियुक्त मद्य निषेध के पदाधिकारी द्वारा दिन में करीब 12.00 बजे एक शराब तस्कर संतोष मंडल को शराब व मोटर साइकिल के साथ पकड़कर लाया गया था व पकड़ाए शराब तस्कर से मोटी रकम लेकर पकड़ी गई मोटर साइकिल व शराब को छोड़ देने की बात हो रही है.

प्राप्त सूचना पर सिकटी थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मद्य निषेध विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ पहाड़ा चौक स्थित चेक पोस्ट पर पहुंच कर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी स० अ० नि० भूपेंद्र कुमार सिंह व स० अ० नि० दिनेश कुमार से उपर्युक्त संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि संतोष मंडल को 04 बोतल (प्रत्येक 300 ml) नेपाली देशी शराब के साथ पकड़ा गया था जिसे अस्थाई हाजत में निगरानी में रखा गया है. चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक जो छापेमारी में साथ गए थे.

रामेश्वर सिंह व लक्ष्मण मंडल से पुछने पर बताया गया कि दिन के 12 बजे के करीब शिशागाछी से शराब तस्कर संतोष मंडल को मोटर साईकिल गाड़ी न० BR38AF/8029 के डिक्की में शराब ले जाने के क्रम में पकड़ा गया था जिसे चेक पोस्ट लाया गया था. बाद में स० अ० नि० भूपेंद्र कुमार व स० अ० नि० दिनेश कुमार द्वारा संतोष मंडल के साथी दिलीप मंडल से मोटी रकम लेकर पकड़ी गई मोटर साइकिल को दे दिया गया जिसे दिलीप मंडल लेकर चला गया. शराब व रुपया स० अ० नि० भूपेंद्र कुमार सिंह अपने पास रखे हैं. संतोष मंडल के पास 04 बोतल शराब ही जप्त दिखाया गया. तत्पश्चात तलाशी लेने पर स० अ० नि० भूपेंद्र कुमार सिंह के कमरे से सटे बाहर झाड़ी में 65 बोतल नेपाली लीची शराब का खाली बोतल पाया गया जो जप्त दिखाए गए शराब के ही समान (बैच न०) था. मामला उजागर हो जाने पर स० अ० नि० भूपेंद्र कुमार सिंह ने स्वीकार कर लिया कि इनके द्वारा 29000 रुपया लेकर मोटर साईकिल को छोड़ा गया है.

रुपया इनके कमरे में रखा है. बयान व निशानदेही के आधार पर उन्तीस हजार रूपए को भी बरामद कर लिया गया. पकड़ाए शराब तस्कर संतोष मंडल, पिता -राजेंद्र मंडल, निवासी कानखुदिया, थाना पलासी, जिला- अररिया के साथ ही उसके साथी दिलीप मंडल, पिता गुमानंद मंडल, निवासी भटगाव, थाना- पलासी, जिला अररिया को भी तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वही दोनों का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है. मद्य निषेध विभाग के कर्मी स० अ० नि० भूपेंद्र कुमार सिंह, एवम स० अ० निo दिनेश कुमार की भी शराब की तस्करी क्रय विक्रय में संलिप्तता पाई गई थी. स० अ० नि०भूपेंद्र कुमार सिंह व स० अ० नि० दिनेश कुमार को भी शराब तस्करी क्रय विक्रय करने करवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Biharanews:अररिया में मद्य निषेध कर्मी सहित 4 गिरफ्तार,शराब तस्करों की कर रहे थे मदद

error: Content is protected !!