पौआखाली(किशनगंज)रणविजय
सीमावर्ती सुखानी पुलिस को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाई कफ सिरप बरामद करने में सफलता मिली है। थानाक्षेत्र अन्तर्गत कादोगांव बाजार से पुलिस ने शनिवार की रात्रि छापेमारी कर 259 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सुखानी थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने बताया कि इस कार्रवाई में पौआखाली थाना के अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार की मुख्य और महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्रवाई के दौरान जियापोखर पुलिस एवम पाठामारी पुलिस का भी भरपूर सहयोग रहा है।उन्होंने बताया कि आरोपियों के नाम नदीम अख्तर एवम राहीद आलम पिता कफीलुद्दीन साकिन कादोगांव थाना सुखानी है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर करीब एक घण्टे से भी अधिक समय तक चले छापेमारी की कार्रवाई के बाद पुलिस ने थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित आरोपितों के घर से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया।
जानकारी के अनुसार आरोपितों के घर के समीप ही कादोगांव बाजार में दवा दुकान भी है,जहां से चोरी छिपे कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध कारोबार किया करता था। वहीं पुलिस को इसकी भनक मिलते ही शनिवार की शाम कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि काफी खुश हैं।