किशनगंज : ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों में मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/ किशनगंज

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर बाबू बस्ती गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां इलाज में ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वही ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को खादर कर पकड़ने का कार्य किया गया है.

जहां मृतक की पहचान तकिया वार्ड नंबर 9 निवासी राजेंद्र प्रसाद गणेश पिता इश्क लाल उम्र 63 वर्ष के रूप में हुई है. जहां स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राजेंद्र प्रसाद गणेश अपने घर तकिया वार्ड 9 से समेश्वर हाट जा रहे थे तभी दिघलबैंक की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से राजेंद्र प्रसाद गणेश गंभीर रूप से जख्मी हो गए वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा तुरंत घायल को इलाज हेतु बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज थाने की गश्ती दल भी मौके पर पहुंची. परंतु परिजनों के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

किशनगंज : ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों में मातम

error: Content is protected !!