गिरफ्तार संदिग्ध के पास से चीन का वीजा किया गया बरामद
इससे पूर्व भी कई विदेशी नागरिकों की हो चुकी है गिरफ्तारी
गलगलिया/दिलशाद
भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं बटालियन पानीटंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने दैनिक जांच के दौरान नेपाल से भारत में प्रवेश रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ एवं जांच के दौरान फर्जी पासपोर्ट के साथ अवैध रूप से बॉर्डर पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गोम्बो तमांग उम्र 48 वर्ष के रूप में बताया। एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा के पानीटंकी चेक पोस्ट पर बीआईटी सुरक्षाकर्मियों द्वारा नेपाल से भारत की ओर एवम् भारत से नेपाल की ओर से आ जा रहे नागरिकों की नियमित जांच के दौरान नेपाल की ओर से आ रही एक किराए के वाहन संख्या WB7320190806882 को रोककर उसमें सवार एक व्यक्ति को अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया। जिसमें परिचय के रूप में उक्त व्यक्ति ने भारतीय पासपोर्ट दिखाया।
दस्तावेज की जांच कर रहे एसएसबी सुरक्षा कर्मी द्वारा उक्त व्यक्ति से बातचीत के दौरान शक होने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करने के लिए सुरक्षा कर्मी द्वारा उससे बात करने पर उसने बताया कि वह गांधी रोड, नवीन ग्राम, दार्जिलिंग से है उससे और पूछने पर वह अपने आस-पास के पते के बारे में कुछ नहीं बता सका। साथ ही उसने अपने मां और पिता का जो नाम बताया था, वह उसके पासपोर्ट में लिखे नामों से मेल नहीं खाता था।
जब सुरक्षा कर्मी ने उक्त व्यक्ति से कहा गया कि जो नाम उन्होंने अभी बताए हैं, वे पासपोर्ट प्रमाण-पत्रों से मेल नहीं खाते हैं, तो संदिग्ध व्यक्ति ने दस्तावेजों की जांच कर रहे सुरक्षा कर्मी को 50,000 रुपये की रिश्वत की पेशकश की, जिससे संदेह और भी बढ़ गया कि उक्त व्यक्ति ने यह पासपोर्ट फर्जी तरीकों से प्राप्त किया है।
जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर आवश्यक करवाई के बाद उसके पास से बरामद भारतीय पासपोर्ट संख्या – Z4811413,
चीन का वीज़ा नंबर- M43055033, भारतीय मुद्रा 143320 एवम् 62240 नेपाली मुद्रा को जब्त करते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाना के सुपुर्द कर दिया गया। खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त व्यक्ति को गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।