पौआखाली में अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पौआखाली/रणविजय

ईद मिलादुन्नबी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आज बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह जगह जुलूस ए मुहम्मदी का आयोजन किया गया। मस्जिदों में नमाज और इबादत किए गए। ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत ठाकुरगंज एवम पौआखाली में इमाम और उलेमाओं की अगुवाई में शानदार जुलूस निकाले गए।

जुलूस में छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग भी शामिल हुए। जुलूस में शामिल इमाम व उलेमाओं ने अपने नबी की शान में नात पढ़ें और उनके बताए अमन शांति और धर्म के मार्ग पर चलने का पैगाम दिया। पूरा नगर धार्मिक झंडे और बैनर से पटा था। हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्म के अनुयायीगण जामिया रिजवानियां नूरिया जामा मस्जिद से निकलकर नगर के मुख्य बाजार होकर डाकबंगला चौक पहुंचें जहां मुख्य मार्ग से वापस लौटकर फुलबाड़ी केलाबाड़ी पबना पूल से पुनः बड़ी मस्जिद में आकर जुलूस का समापन कर दिया गया।

इसके बाद फातियाखानी और जलसे के आयोजन लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल लोगों के लिए होटल मुस्तफा के द्वारा शरबत का भी इंतजाम किया गया था। जुलूस में पौआखाली, जियापोखर, सुखानी और पाठामारी के थानाध्यक्ष रंजन यादव, मो कलीमुद्दीन, रामलाल भारती, विकास कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आए। वहीं जुलूस की निगरानी में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, शमसुल हक, मुस्तफा कमाल अशरफी, ऐनुल हक, मो कासिम व अन्य शामिल रहे।

पौआखाली में अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

error: Content is protected !!