टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी पर्व गुरुवार को मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। नारा-ए-तकबीर, अल्लाहू-अकबर से गूंज उठा टेढ़ागाछ। सुबह से टेढ़ागाछ थानाक्षेत्र के बाजार स्थित बड़ी मस्जिद और दारुल उलूम मुशाहरा,मटियारी मदरसा सहित प्रखंडभर में समाज ने जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकली।
बीते बरसों की अपेक्षा इस वर्ष जुलूस-ए-मोहम्मदी के लिए टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र से कमेटी को स्वीकृति प्रदान की गई थी। कमेटियों के अध्यक्ष ने बताया कि जुलूस बड़ी मस्जिद से निकल कर दारुल उलूम मुशाहरा एवं मटियारी वाले मदरसा को साथ लेकर टेढ़ागाछ होते हुए मटियारी हाट तक जाएगी।जहां से वापस लौटने के क्रम में अन्य गांव के जुलूस शामिल हो जाएंगे। फिर हटगांव तक जुलूस जाएगी और वापस लौटते हुऐ बड़ी मस्जिद टेढ़ागाछ जाकर समाप्त हो जाएगी।
जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि दोपहर 11 से 12 के बीच टेढ़ागाछ हटगांव,मुशाहरा,फराबाड़ी, लोधाबाड़ी,मटियारी, फुलबाड़ी आदि जगहों से सैकड़ों की संख्या में युवा बूढ़े और बच्चे तथा दर्जनों की संख्या में गाड़ियों पर सवार होकर जुलूस ए मोहम्मदी के रूप में लोग पहुंचे।
वहीं टेढ़ागाछ थाना एवं फतेहपुर थाने के पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग दिखे एवं जुलूस का नेतृत्व करने के साथ ही पूरी मुस्तैदी से जुलूस के साथ चलते दिखे।नबी-पैगम्बर साहब के जन्मदिन पर अमन-चैन की दुआ मांगी गई।