नल जल योजना से जुड़े पम्प संचालक संघ की बैठक आयोजित, पंचायत स्तरीय समिति का हुआ गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेणुगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री नल जल योजना से जुड़े मटियारी पंचायत के पम्प संचालकों ने भूमिदाता संघ किशनगंज के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई।जिसमें मटियारी पंचायत के पम्प संचालकों की समिति का गठन किया गया।

इस बैठक में पंचायत स्तरीय संघ के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,उपसचिव,कोषाध्यक्ष,आदि सदस्यों का चयन किया गया।इस दौरान भूमि दाताओं ने बताया बोल बम कंट्रक्शन कंपनी के अंडर मटियारी पंचायत के पम्प संचालक काम करते हैं।इस कंपनी ने विगत वर्ष के फरवरी माह से पम्प संचालकों का मानदेय बाँकी रखा है। बकाया राशि नहीं मिलने से बोल बम कंस्ट्रक्शन के नाम से संघ द्वारा आवेदन लिखकर पंप संचालकों को बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की गयी है।

उन्होंने बताया नल जल योजना से जुड़े पम्प संचालक कोई अन्य लोग नहीं हैं,सभी भूमिदाता के अंग है।सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को सफलतापूर्वक भूमिदाता दाताओं से भूमि लेकर कंपनी के हाथों में सौप दी है,लेकिन कंपनी मानदेय भुगतान में लापरवाही बरत रही है।अगर बकाया मानदेय जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे जिला मुख्यालय में धरना देंगे। मटियारी पंचायत संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यदि 5 अक्टूबर तक हम लोगों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो सभी पंप संचालक हड़ताल करेंगे।

वहीं भूमिदाता संघ के जिलाउपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया आरपी इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी के अंदर डाकपोखर, चिल्हनियां,बैगना व कालपीर पंचायत है।इन पंचायतों में भी पम्प संचालकों को विगत 12 माह से मानदेय नहीं मिला है।मौके पर पम्प संचालक सलीम जफर, शंकर लाल, मोहम्मद अमीरुद्दीन, कौशल्या देवी, विनोद कुमार, तस्लीम आलम, गोवर्धन महतो, इब्राहिम आलम, मुमताजुद्दीन, सुलेमान, दिगेन प्रसाद शाह, इजहार आलम, सूरज कुमार सिंह, अख्तर हुसैन, महबूब आलम, अब्दुल कयूम सहित प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार साह मौजूद थे।

नल जल योजना से जुड़े पम्प संचालक संघ की बैठक आयोजित, पंचायत स्तरीय समिति का हुआ गठन

error: Content is protected !!