मूक बधिर दुष्कर्म पीड़िता और अधेड़ आरोपी का न्यालय के निर्देश पर करवाया गया डीएनए टेस्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पिता की पहचान के लिए न्यायालय के निर्देश पर मुक बधिर दुष्कर्म पीड़िता, बच्ची और अधेड़ आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया गया। बहादुरगंज पुलिस ने डीएनए सेंपल इकट्ठा कर उसे जांच के लिए भेज दिया। बताते चलें कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र निवासी 51 वर्षीय मनोहर प्रसाद दास ने पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फांस लिया था।

लगातार दुष्कर्म के कारन जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने बच्चे का पिता होने से इंकार करते हुए शादी करने से भी साफ इंकार कर दिया। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई लेकिन मनोहर ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

नतीजतन वह न्याय की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची। परिजन की लिखित शिकायत पर बहादुरगंज थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मनोहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि इस बीच पीड़िता एक बच्ची की मां भी बन गई।

मूक बधिर दुष्कर्म पीड़िता और अधेड़ आरोपी का न्यालय के निर्देश पर करवाया गया डीएनए टेस्ट

error: Content is protected !!