किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन के हल्दिखोड़ा अस्पताल परिसर में आयोजित जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन सह आम सभा का आयोजन पंचायत अध्यक्ष जहीर आलम की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह किशनगंज जिला अध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में जनता ने पिछले चुनावों में जो भूल की थी वह दोबारा यहां की अव्वाम नहीं करेगी।

इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जदयू संगठन प्रत्येक गांव टोला तक पहुंच गया है। पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन पुरा हो गया है। जदयू संगठन ही किशनगंज लोक सभा क्षेत्र में इतना मजबूत है कि किसी भी विकट स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार है। इंडिया गठबंधन में हमारी पार्टी शामिल है। पिछले चुनाव में किशनगंज के सातों प्रखंड में जदयू ने शान्दार वोट प्राप्त करते हुए लीड किया लेकिन पुर्णियां जिला के चार प्रखंडों बैसा, अमौर, बायसी एवं डगरुवा में कुछ मतों से पिछड़ गया जिस कारण हमारे प्रत्याशी की हार हुई।
फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज आदि बनाकर विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां की जनता को आदत हो गई है कि वह जिन्हें वोट देते हैं उन्हें सप्ताह पंद्रह दिन या महीने भर में क्षेत्र भ्रमण में देखे और जमीन से जुड़े हुए नेता को ही अव्वाम पसंद करती है। जदयू के पास हर तरह से परिपूर्ण नेता किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में मौजूद हैं और जनता भी चाह रही हैं कि किसी भी सूरत में यहां पर जदयू ही उम्मीदवार उतारे।
वहीं इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, जिला पार्षद प्रतिनिधि कैसर आलम राही, मुखिया अबु सलमान, मुखिया तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि कारी मशकुर अहमद, मुखिया प्रतिनिधि शादाब मोअज्जम, मुखिया प्रतिनिधि सरफराज आलम, समाज सेवी मुनाजिर आलम, मुखिया प्रतिनिधि जमील अख्तर, पुर्व मुखिया मनौवर आलम, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, मिन्हाज आलम, सरपंच प्रतिनिधि आफाक आलम, पूर्व सरपंच नूर आलम कैसर, बाबर आलम, शम्स आगा, जहीर आलम, अब्दुल मन्नान, फराग आलम, सरपंच मोयस्सर आलम, जदयू नेता एहतेशाम अंजुम, अनीस आलम, साहब बाबु, नजरुल हक, गौतम चौधरी, शहरोज आलम पप्पू, पप्पू झा, बजरुल हक, एरम, दानिश अनवर, अविनेश राज, महबूब आलम, अबसार आलम, राजा, नदीम अनवर, रिजवान अकरम, दिलशाद आलम, हाफिज इमरान आलम, पंचायत समिति सदस्य अवैस आलम, मुमताज आलम पप्पू, शाद आलम, दिलीप कुमार यादव, सज्जाद आलम, नफीस राही, प्यारे, इंजीनियर सुभाष सिंह, नजीब मोहम्मद, अहमद, फरहान अख्तर, पूर्व मुखिया मकसूद आलम, जसीम अख्तर आदि जनप्रतिनिधि, कार्यकता, पार्टी पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।