किशनगंज /सागर चन्द्रा
गंभीर बीमारी से जूझ रही एक महिला एन एच 27 किनारे पड़ी मिली। उसके शरीर में पुराने जख्म थे। इलाज के अभाव में जख्म सड़ने लगा था और उनमें कीड़े बिलबिला रहे थे।
जैन भवन के निकट एन एच किनारे उसे दर्द से कराहता देख कर राह होकर गुजर रहे दो नेकदिल युवक को दया आ गई। दोनों युवक ने महिला को निजी खर्च पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।
Post Views: 177