पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई में भारी मात्रा में नशीली दवा,भारतीय और नेपाली रूपया के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 

मधुबनी पुलिस एवं एस0एस0बी की संयुक्त छामापारी के दौरान जयनगर थाना क्षेत्र से गौतम फार्मा एंड वेटनरी हाउस से 01 व्यक्ति को भारी मात्रा में मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अखिलेश कुमार पंजियार, पिता-सुशील पंजियार, साकिन-मारवाड़ी मोहल्ला वार्ड नं0-08, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनीं के रूप में हुई है ।एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की कफ सीरप-(2544 बोतल 100 एम0एल)-254.400 लीटर, इंजेक्शन-5041 पीस टैबलेट-9636 पीस, नेपाली रूपया-58,836 रूपया  भारतीय रूपया-1,06,590 रूपया, मोबाईल-03 बरामद किया गया है ।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई में भारी मात्रा में नशीली दवा,भारतीय और नेपाली रूपया के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

error: Content is protected !!