स्वतंत्रता दिवस के दिन कलीमुद्दीन को परिजनों ने जिंदा जलाया था
बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया दूलाली गावं में 60 वर्ष कलीमुद्दीन उर्फ़ कलुआ की जलाकर हुई दर्दनाक मौत से जुड़ी घटना में मृतक के पुत्र की शिकायत पर बहादुरगंज थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.पुत्र द्वारा दायर कराये गए मामले में मृतक की पत्नी, एक पुत्र एवं दो पुत्री को हत्याकांड का नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के अनुसार तंत्र मंत्र एवं अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर परिजनों के द्वारा छिपा खजाना हासिल करने के इरादे से 62 वर्षीय कलीमुद्दीन के शरीर में तेल छिड़ककर बेरहमी से जला दिया गया था ।

जिसकी मौत मौके पर हो गयी थी. 15 अगस्त की सुबह आसपास के ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर जब मृतक के घर पर ग्रामीण पहुंचे तो परिजन ग्रामीणों को घर के अंदर दाखिल होने से रोक रोककर विरोध जताया. शंका के आधार पर कुछ ग्रामीण घर के अंदर दाखिल हुए तो वहां कलीमुद्दीन का बुरी तरह से जला हुआ शव पाया.ग्रामीणों द्वारा घटना की सुचना पुलिस को देने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतक कलीमुद्दीन के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया.
मृतक का एक पुत्र इमरान जो दिल्ली में था ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी पर घर लौटकर अपनी माँ दो बहन एवं एक भाई पर तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़कर उनके पिता कलीमुद्दीन को जलाकर बेरहमी से हत्या का आरोप लगाकर नामजद अभियुक्त बनाया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज राजन कुमार ने कहा की कलीमुद्दीन के मौत से जुड़ी घटना का पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.