रेलवे के शिलान्यास कार्यक्रम पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का तंज,कहा जनता को छलने का है नया प्रयोग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है ।मालूम हो की रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोधार का शिलान्यास करने वाले है ।जिसे लेकर श्री सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने वाले हैं, जो इस देश की जनता को छलने का एक नया प्रयोग है।

श्री सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री जी, यह तो बताइए कि 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन तो आपने बड़े धूमधाम से किया था, लेकिन उसका दरवाज़ा आज तक नहीं खुला है।उन्होंने कहा की नए संसद के गेट पर संतरी खड़ा है। किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है! क्योंकि जिस अधूरे भवन का उद्घाटन आपने कर दिया, उसका भेद खुल जाएगा..!

[the_ad id="71031"]

रेलवे के शिलान्यास कार्यक्रम पर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का तंज,कहा जनता को छलने का है नया प्रयोग 

error: Content is protected !!