किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवानों ने प्रतिबंधित कफ सीरप की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के अधीन आने वाले क्वालीगढ़ बीओपी पर तैनात 72 वीं बटालियन के जवानों ने तिलन ब्रिज के निकट अपाची और सीडी डीलक्स बाइक को रोका।
तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 50 बोतल फेंसेडिल कफ सीरप बरामद कर ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के बड़ा फुलवारी निवासी सूर आलम और मुख्तार आलम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Post Views: 204