शराबी पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने किया उत्पाद विभाग के हवाले
किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराबी पिता की हरकतों से तंग आकर बेटे ने उसे उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया। शराब के नशे में धुत्त होकर रोज रोज परिवारजनों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने से तंग आकर बेटे ने इसकी सूचना उत्पाद अधिकारी को दी। टीम ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा गांव में छापेमारी कर आरोपी बसंत कुमार हरिजन को गिरफ्ताऱ कर लिया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपी के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्ताऱ कर उत्पाद थाना लाया गया। जहां आरोपी की कुंडली खंगालने पर आरोपी बसंत के पूर्व में भी शराब पीने के आरोप में गिरफ्ताऱ होने की पुष्टि हो गई। नतीजतन आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 153