रेलवे लाइन निर्माण कार्य की वजह से आशा गाँव में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ,सीओ लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाट गाँव पंचायत स्थित आशा गाँव में इन दिनों जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।ज्ञात हो कि निर्माणाधीन रेलवे लाइन में मिट्टी भरने से आशा गाँव से बरसात का पानी बाहर नहीं निकल रहा है।जिसके कारण गाँव में जल जमाव होने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।गौरतलब है कि गाँव का जल निकासी रेलवे लाइन के निर्माण होने से बंद हो गया है।

इस बाबत लोगों के घर में बरसाती पानी घुस रहा है।जिससे ग्रामीणों ने तंग होकर टेढ़ागाछ सीओ से गाँव में उत्पन्न जल निकासी की समस्या की शिकायत की थी। इस मामले को लेकर सीओ अजय चौधरी ने मंगलवार को घटना स्थल की जाँच की।इस दौरान स्थानीय जिला पार्षद सदस्य अकमल समसी व रेलवे के कर्मचारी मौके पर वहाँ मौजूद थे।

सीओ अजय चौधरी ने रेलवे के कर्मचारी को गाँव से जल निकासी के लिए नाला का निर्माण कराने का निर्देश दिया है।वही रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने नाला निर्माण करने का भरोसा दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा गाँव में रेलवे द्वारा नाला निर्माण कराने के लिए खुदाई शुरू कर दिया गया है।

रेलवे लाइन निर्माण कार्य की वजह से आशा गाँव में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ,सीओ लिया जायजा

error: Content is protected !!