टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 26/2023 के वारंटी शशि कुमार यादव पिता विजय यादव ग्राम पीपल चौक धवेली थाना टेढ़ागाछ एवं कांड संख्या 49 /2023 के आरोपी दिनेश मालाकार पिता बुधलाल मालाकार ग्राम चरघरिया थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज को मंगलवार को टेढ़ागाछ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वारंटी अभियुक्त शशि कुमार यादव विगत चार माह से फरार चल रहा था।वहीं काण्ड संख्या 49 /2023 के नामदज आरोपी दिनेश मालाकार फरार चल रहा था।दोनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Post Views: 189