किशनगंज : कोचाधामन में पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, दिए गए अहम निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड कार्यालय सभागार कोचाधामन में गुरुवार को बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की।इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने प्रखंड में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर पदाधिकारी एवं कर्मियों से बिंदुवार फीडबैक लिया।

बाढ़ की स्थिति में नाव की उपलब्धता एवं निबंधन को लेकर उन्होंने अंचल अधिकारी से जानकारी लिया।इस दौरान अंचल अधिकारी खालिद हसन ने कहा कि प्रखंड में छह लाइफ जैकेट,11 प्रशिक्षित गोताखोर, तीन सरकारी और 12 निजी नाव उपलब्ध है।साथ ही प्रखंड में शरण स्थल के रूप में 30 ऊंचे स्थलों को चिन्हित किया गया है। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम ने संबंधित पदाधिकारियों को बाढ़ राहत खाद्य सामग्री, प्लास्टिक,जरुरी दवाईयां, मवेशियों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों से कहा कि नदी कटाव से प्रभावित क्षेत्र में जहां तटबंध कमजोर है उसे चिन्हित कर समय से पहले दुरुस्त कर लें जिससे कि कोई अनहोनी न हो। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि नियमित बिजली की आपूर्ति हो। साथ ही बाढ़ से पूर्व ही जर्जर तार, झूके एवं क्षतिग्रस्त खंभे समेत अन्य त्रुटियों को ठीक कर लें।जिससे कि बाढ़ के समय तार व खंभे टूट कर न गिरे। ऐसी घटनाएं घटित होने पर जानमाल को नुक्सान पहुंच सकता है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी बाढ़ से संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखें। जिस पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने हर संभव सहयोग एवं निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि बाढ़ एवं आपदा के समय प्रशासन का सहयोग करें।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम, अंचल अधिकारी खालिद हसन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कोचाधामन जफर इकबाल,कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचाधामन चंदन कुमार दास प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन दास,चिकित्सा प्रभारी,पशु पालन पदाधिकारी प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक मुखिया शाहबाज आलम,मु आजद, तनवीर आलम,अबू सलमान, अबू नसर,सफीर आलम,नईम उद्दीन, राजेंद्र प्रसाद यादव,जमील अख्तर,मोहीबूर रहमान, दिलीप मंडल,नसीम अख्तर, हरिलाल मंडल इत्यादि मौजूद थे।

किशनगंज : कोचाधामन में पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित, दिए गए अहम निर्देश

error: Content is protected !!