बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना परिसर मे जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहाँ अंचलाधिकारी अजय कुमार की मौजूदगी मे थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन संबंधित 10 मामलों पर दोनों पक्षों की मौजूदगी मे सुनवाई की गई. वहीँ दस मे से आठ मामलों का निपटारा मौके पर ही किया गया।
अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया की प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार भी थाना परिसर मे जनता दरबार आयोजित की गई.ताकि क्षेत्र मे आमजन शांति पूर्ण माहौल मे जीवन यापन व्यतीत कर सके एवं विधि व्य्वस्था बनी रह सके. इसी क्रम मे आज थाना परिसर मे पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी मे जनता दरबार का आयोजन किया गया.
Post Views: 176