किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी ने सूबे में अपने सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. किशनगंज जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार सुशांत गोप को मनोनीत किया गया है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने को लेकर संगठनात्मक बदलाव को लेकर काफी अहम कदम माना जा रहा है.
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर दूसरी बार सुशांत गोप को मनोनीत होने पर जिला भाजपा में खुशी की लहर है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि पार्टी ने दुबारा उनपर विश्वास जताते हुए उनके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनावों में किशनगंज लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत तय है.
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर सुशांत गोप के मनोनीत होने पर बिहार विधानपरिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक सह प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, माता गुजरी यूनिवसिर्टी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष हरीराम अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, ज्योति कुमार सोनू, नगर अध्यक्ष विशाल कुमार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिजली सिंह, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनुपम ठाकुर, गौरव गुप्ता ,किसलय सिन्हा ,मंडल महामंत्री अरविंद मंडल, जिला महामंत्री तरुण सिंह, मनीष सिंहा, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार, कमलेश शर्मा, गगनदीप सिंह, अमित सिन्हा सहित अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.