कौमी एकता कॉन्फ्रेंस को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा पंचायत के तकीया शरीफ मरकज कठामठा में आगामी 19 फरवरी से आयोजित तीन दिवसीय कौमी एकता कांफ्रेंस की तैयारियां जोरों पर है। तैयारी को लेकर विधायक इजहार असफी विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी समेत स्थानीय ग्रामीण सक्रिय है।

इस संदर्भ में विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने बताया कि तमीर ए मस्जिद को लेकर आगामी 19 फरवरी से आयोजित तीन दिवसीय कौमी एकता कांफ्रेंस में अमीर ए शरियत बिहार झारखंड
सैय्यद अहमद वली फैसल रहमानी, उस्ताद दारुल उलूम देवबंद मुफ्ती मुजम्मिल हुसैन कासमी,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य
मौलाना अबु तालिब रहमानी, मौलाना सबी अख्तर कासमी, मौलाना मजहर कासमी,
मौलाना अनवर आलम मजहरी, मौलाना गयासुद्दीन कासमी,मौलाना
नूरुल अवसार मजहरी, हाज सईदूर रहमान, मुहम्मद ईसा समेत क्षेत्र के कई उलेमा शिरकत करेंगे।

इस दौरान बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।कठामठा में भव्य पैमाने पर होने वाले तीन दिवसीय कौमी एकता कांफ्रेंस को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है।

कौमी एकता कॉन्फ्रेंस को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारी

error: Content is protected !!