किशनगंज :प्रा.वि. नेपालगढ़ कॉलोनी में शतरंज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया,सैकडो बच्चे हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला शतरंज संघ द्वारा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय नेपालगढ़ कॉलोनी में गुरुवार से दो -दिवसीय नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें विद्यालय के कुल 106 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस संदर्भ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बॉबी दास ने कहा कि नई शिक्षा नीति में सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में इस खेल को बढ़ावा देने की बात कही गई है। क्योंकि इस खेल के माध्यम से विद्यार्थियों की तर्कशक्ति, मनन शक्ति, धैर्य, सामाजिक सूझबूझ आदि में पर्याप्त वृद्धि संभव है। इसीलिए उन्होंने जिला शतरंज संघ को अपने विद्यालय में आमंत्रित किया ताकि वे विद्यालय के नियत पठन-पाठन समय के पश्चात इच्छुक विद्यार्थियों को इस खेल का विधिवत प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर उन्हें समुचित लाभ पहुंचा सके।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक 'फिडे इंस्ट्रक्टर' कमल कर्मकार ने संघ की ओर से इच्छुक विद्यार्थियों को इस खेल का दो- दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु के रूप में मोहम्मद मुजम्मिल ,मोहम्मद राकीब, मोहम्मद नूर, श्यामा कुमारी, मुस्कान कुमारी ,शमा परवीन, बरखा ,अजमेरी खातून, सृष्टि दास ,शान, माही कुमारी, सोफिया, आलिया बेगम, अर्श अली सहित कई अन्य को अत्यंत रूचि लेते हुए देखा गया।

किशनगंज :प्रा.वि. नेपालगढ़ कॉलोनी में शतरंज प्रशिक्षण शिविर लगाया गया,सैकडो बच्चे हुए शामिल

error: Content is protected !!