किशनगंज :डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बाल गृह एवम बालिका गृह का किया निरीक्षण , दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पदाधिकारी,श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा बाल गृह एवम बालिका गृह, किशनगंज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण समिति में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी सहित समिति के अन्य सभी सदस्य सिविल सर्जन, कौशल किशोर प्रसाद, पुलिस उपक्षीक्षक, अजीत प्रताप सिंह चौहान,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, सूरज कुमार झा एवम सदस्य, बाल कल्याण समिति – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, किशनगंज, सुनीता दयाल उपस्थित रहे।


निरीक्षण के क्रम में डीएम के द्वारा संस्थान के कार्यालय, रसोई, वर्ग कक्ष एवम बालक एवम बालिका के वार्डों का निरीक्षण किया तथा इसे संतोषजनक पाया। डीएम के द्वारा किशोरों के भोजन में मौसमी शाक, सब्जी शामिल किए जाने, वर्ग कक्षा का नियमित संचालन,बालक एवम बालिकाओं के खेलकूद नियमित रूप से कराने संबंधी निदेश दिए गए ।

बाल गृह एवम बालिका गृह में आवासित बालक एवम बालिकाओं के नियमित देखभाल एवम पारिवारिक पुनर्वासन आवश्यक रूप से कराने हेतु संबंधित निदेश भी दिया गया है।

बालिका गृह में पठन पाठन कार्यों से संबंधित निरीक्षण में बालिकाओं को उनके कोर्स की किताबें दिए जाने का निर्देश अधीक्षक, बालिका गृह को दिया गया। इस हेतु उपस्थित डीपीओ (सर्व शिक्षा) को भी समन्वय करने तथा योग्य बालिकाओं के नामांकन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, बालिका गृह में चिकित्सक की अविलंब प्रतिनियुक्ति तथा चिकित्सकों की महीने में कम से कम तीन बार भ्रमण किया जाने का निदेश सिविल सर्जन, किशनगंज को दिया गया।

इसके अतिरिक्त बालिका गृह के सभी बालिकाओं की समस्या सुनी गई तथा इन समस्याओं के तुरंत समाधान किए जाने का निदेश अधीक्षक, बालिका गृह को दिया गया।
बालक और बालिका गृहों में आवासित बालकों एवम बालिकाओं के अविलंब पुनर्वासन हेतु संबंधित जिलों के बाल कल्याण समिति एवम समाज कल्याण निदेशालय से वार्ता करने का निर्देश दिया गया।


बता दें कि जिले में संचालित बाल गृह एवम बालिका गृह का निरीक्षण त्रैमासिक(तीन माह में एक बार) रूप से जिला निरीक्षण समिति द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। इसी क्रम में आज इस वर्ष का यह प्रथम निरीक्षण था।

किशनगंज :डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बाल गृह एवम बालिका गृह का किया निरीक्षण , दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!