देश/डेस्क
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट से लगभग ढाई घंटे तक पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई ।मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत मामले ने पूरी तरह तूल पकड़ लिया है और बड़ी संख्या में लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे है ।सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में भट्ट का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है .
कंगना राणावत द्वारा किए गए लगातार खुलासे के बाद अब करण जौहर से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है ।वहीं सोमवार को बिसरा रिपोर्ट भी आई है जिसके बाद पुलिस का कहना है रिपोर्ट में किसी भी तरह के साजिश के सबूत नहीं मिले है ।वहीं धर्मा प्रोडक्शन के सीओ से भी पूछताछ पुलिस करने वाली है ।
गौरतलब हो कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा पीएम को सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी लिखी गई है जिसपर पीएम ने संज्ञान भी लिया है । सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा अभिनेता के चाहने वालो से अपील भी की गई है कि सभी फैंस अपने अपने संसदीय क्षेत्र के सांसद से पीएम के नाम पत्र लिख कर सीबीआई जांच कि मांग करवाए ।