
टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियॉ पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुवाड़ी स्थित सीआरसी के स्मार्ट कक्षा में एफएलएन मेट्रेरीयल तथा स्कूल कीट एवं चिल्ड्रेन कीट का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
मेंटर प्रमेश्वर कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच का एफएलएन मेट्रेरीयल तथा स्कूल कीट तथा कक्षा एक से तीन के बच्चों के लिए निर्धारित संख्या में चिल्ड्रेन कीट की आपूर्ति सभी विद्यालयों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिला कुमारी के आदेश के आलोक में उपलब्ध कराई गई है।
जिसके माध्यम से बच्चों को गति विधियों का आयोजन कर खेल -खेल में अक्षर व संख्या ज्ञान के साथ- साथ शब्द ज्ञान को विकसित करना है। तथा जोड़ ,घटाव, भिन्न,मापन विधि को टीएलम के माध्यम से रोचक तरीके से छात्र छात्राओं के ज्ञान को विकसित करने का प्रशिक्षण सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया गया।जिसे सिख कर शिक्षक अपने अपने विद्यालय में जाकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।इस अवसर पर प्रशिक्षण स्थल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झुनकी मुशहरी पूर्व में प्रशिक्षक मुजफ्फर आलम,संचालक ज्योतिष प्रसाद सिंह, संकुल समन्वयक मदन लाल सिंह, प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह, शंकर राम, बरुण कुमार, जहांगीर आलम, भगवान चौधरी, राघवेंद्र तिवारी, मनोज कुमार मंडल, जकी अनवर, नित्यानंद सिंह, मनोज कुमार, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।