किशनगंज :डेरामारी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का हुआ शुभारंभ, संपूर्ण स्वच्छता का लिया गया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का शुभारंभ किया गया।इसे लेकर पंचायत सरकार भवन डेरामारी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार मुखिया शाहबाज आलम समेत पंचायत के वार्ड सदस्य एवं स्वच्छता कर्मी शामिल हुए।

इस दौरान मुखिया शाहबाज आलम के साथ सभी वार्ड सदस्य एवं स्वच्छता कर्मी ने संपूर्ण स्वच्छता को लेकर संकल्प लिया। इस मौके पर बीडीओ शम्स तबरेज आलम ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी का जनप्रतिनिधि गण एवं स्वच्छता कर्मी गण निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। जिससे कि पंचायत में एक स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण बने।

किशनगंज :डेरामारी पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का हुआ शुभारंभ, संपूर्ण स्वच्छता का लिया गया संकल्प

error: Content is protected !!