
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
आज सोमवार को कैमूर जिले के मोहनिया और भभुआ में देव दीपावली का पर्व मनाया गया। इस मौके पर मोहनिया के जागेश्वर नाथ मंदिर, शारदा ब्रजराज स्कूल के समीप पोखरा के अलावे भभुआ के कई जगहों पर काफी संख्या में दीप जलाये गये है।
बता दें कि कैमूर जिले के मोहनिया में जागेश्वर नाथ मंदिर में देव दीपावली के अवसर पर हजारो दीप जलाए गए है. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है .
Post Views: 162