किशनगंज:4 लीटर देसी शराब के साथ शराब के नशे में धुत्त एक आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी


चिकाबारी पंचायत अंतर्गत नाजिम चौक के समीप से चार लीटर देशी शराब के साथ शराब के नशे में धुत्त एक आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आज न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।जिसके तहत शराब की बिक्री एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव एवम पुलिस टीम के द्वारा चिकाबारी पंचायत के नाजिम चौक के समीप अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। जहां छापेमारी के क्रम में एक झोले में छुपाकर ले जा रहे चार लीटर देशी शराब को पुलिस ने बरामद किया।

वहीं मौके से पकराये आरोपी सहदेव लाल पिता स्व गेंदूलाल चिकाबाड़ी निवासी का ब्रेथ इनेलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पिए होने की पुष्टि भी की गई।तदोपरांत पकड़ाए आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाने में मध निषेध एवम उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की प्रकिया अपनाई गई।

किशनगंज:4 लीटर देसी शराब के साथ शराब के नशे में धुत्त एक आरोपी को बहादुरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

error: Content is protected !!