
बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
पुलिसिंग को बेहतर बनाने एवं आम जनता के साथ सामंजस्य को बनाये रखते हुए अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर रविवार के दिन बहादुरगंज थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक पैरेड का आयोजन किया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन प्रसाद यादव ने थाना परिसर में कार्यरत सभी अधिकारियों सहित कर्मियों को आमजनता के साथ सामंजस्य बनाकर अपराध नियंत्रण,जमीनी विवादों पर त्वरित कार्रवाई,पूर्व के अपराधियों पर निगाह बनाए रखने एवम थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
साथ ही साथ लंबित कांडों के जल्द निष्पादन को भी लेकर चर्चा किया गया।ताकि आमजनता को पुलिस के कार्यशैली पर विश्वाश बन सके एवम अपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा सके।
Post Views: 165