किशनगंज :शतरंज प्रशिक्षुओं के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

इंडोर स्टेडियम डुमरिया में जिला शतरंज संघ द्वारा संचालित की जा रही एक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र "द स्कूल ऑफ चेस" के प्रशिक्षुओं के बीच सामाजिक कार्यकर्ता एवं जीएसटी-आयकर अधिवक्ता अंकुश कुमार के सौजन्य से रविवार को एक रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के ओपन विभाग में सौरभ कुमार ने बाजी मारी। जबकि बालिकाओं में रूपिका जैन ने अपना वर्चस्व सिद्ध किया।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सुधांशु सरकार ने सूचित किया कि इसमें द्वितीय से लेकर 10 वें स्थानों पर क्रमशः दिव्यांशु कुमार सिंह, रोहन कुमार, मुकेश कुमार, आयुष कुमार, रूपिका जैन, प्रत्युषी जैन, ऋत्विक मजूमदार ,जयब्रतो दत्ता एवं दृष्टि कुमारी काबिज हुए।

इस प्रतियोगिता में इनके अलावे सौरदीप मुखर्जी, विशाल कुमार, मानव तामांग, उत्कर्ष राज, श्रीजयपाल ,हार्दिक कुमार, युवराज साह, पलचीन जैन, हिमांश जैन, आयुषी कुमारी, सूरोनॉय दास, रणवीर कुमार, ग्रंथ जैन, रमित जैन, संयम अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, भव्य निधि एवं अन्य ने भी प्रतिस्पर्धा किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अंकुश कुमार ने कहा यह खेल बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। अतः सभी अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने-अपने बच्चों को यह खेल सीखने हेतु अवश्य प्रेरित करें।पुरस्कार वितरण के अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि श्री कुमार के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, कानूनी सलाहकार जय किशन प्रसाद, अभिभावकगण यथा मयंक प्रकाश, हर्ष कुमार, नेहा जैन ,प्रमोद साह, अजय पाल एवं अन्य उपस्थित थे। इन्होंने सम्मिलित रूप से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

किशनगंज :शतरंज प्रशिक्षुओं के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!