Kishanganj:दिवाली व छठ शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर गुरुवार को टेढ़ागाछ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सीओ अजय चौधरी ने की। जबकि मौके पर बीडीओ एसएचओ के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक के दौरान सीओ ने उपस्थित सभी से दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।

मौके पर क्षेत्र के सभी सार्वजनिक छठ घाटों की जानकारी ली गयी। साथ ही गहरे पानी वाले छठ घाट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। वहीं पर्व के दौरान सार्वजनिक जगहों पर आतिशबाजी ना की जाए इसके लिए उपस्थित सभी से सक्रिय रूप से सहयोग की अपील की गयी। इधर पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहां की कहीं भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी एवं पर्व के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही गयी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमशी, मुखिया तसनीम अतहर,अबु बक्कर, सफदर हुसैन अंसारी,मोफत लाल ऋषिदेव, उमेश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष साहिद आलम, पूर्व जिला परिषद श्याम लाल,पंसस परवेज आलम, निखिल चंद्र दास,गोविंद तिवारी, आनंद कुमार ठाकुर, सरपंच नौशाद आलम, कलाम आलम, बाबर परमाना सहित बुद्धिजीवी व पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Kishanganj:दिवाली व छठ शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

error: Content is protected !!