कुम्हारो को इस साल अच्छी बिक्री होने की उम्मीद
मिट्टी के दीए की बढ़ी मांग
किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के खनियाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 13 कुम्हार टोली पिपरा गांव के कुम्हारों के चाक से बने मिट्टी के दीपक इस बार आपके घरों को दीपावली के मौके पर जगमग कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस बार बेहतर कमाई की उम्मीद है। इसकी सोच के साथ कुम्हार टोली पिपरा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कुम्हार और उसके परिवार के सदस्य जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। उनके द्वारा मिट्टी के दीपक, लक्ष्मी गणेश की छोटी-छोटी मूर्तियां, बच्चों को खेलने के लिए खिलौने एवं गुल्लक बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कुम्हारों के चाक से बनने वाले दीपक से घरों को जगमगाने के लिए की गई अपील का असर भी टेढ़ागाछ में देखने को मिलेगा।
कुम्हार दिनेश पंडित एवं मनोज पंडित ने इस आस में बड़े पैमाने पर मिट्टी के कुम्हारों का परिवार इस कार्य में जुटा है। बढ़ती महंगाई की वजह से मिट्टी के दाम में भी वृद्धि हुई है। कुम्हारों के द्वारा जो मिट्टी इस्तेमाल किया जाता है, समय के साथ इसके मूल्यों में भी वृद्धि होती रहती है। यही वजह है कि यहां पर कुम्हार के लिए दीपक आदि मिट्टी की सामग्री का निर्माण करना महंगा पड़ता है। चाइनीस लाइट-झालर, चीनी मिट्टी से बने दीपक, इन दिनों रोक के बावजूद आसानी से बाजारों में देखी जा रही है।
कुम्हार रघुवीर पंडित ने कहा- इस बार दीवाली को लेकर 10 हजार दीये किए हैं तैयार दैनिक बाजार फुलबड़िया में दीया विक्रेता भीम पंडित ने बताया कि इस वर्ष लगभग 10,000 दिए तैयार किए हैं, हालांकि बीच-बीच में बरसात होने के वजह से कई मिट्टी के दीये बनते बनते ही खराब हो गए हैं। दीया की कीमत ₹ 1 से लेकर ₹ 5 तक की बेची जा रही है।