बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी
अग्निशमन विभाग की टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई होटलों एवं पटाखों की दुकान पर सुरक्षा से संबंधित जांच की गई ।
इन दिनों लगातार क्षेत्र में हो रही आगजनी से संबंधित घटनाओं एवं दीपावली के पर्व को मद्देनजर रखते हुए विभागीय निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मूड में होकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जुटी हुई है।इसी कड़ी में आज अग्नि शमन पदाधिकारी किशनगंज लाल केश्वर के नेतृत्व में अग्नि शमन विभाग की टीम बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप स्थित कई होटलो एवम पटाखों के दुकानों पर पहुंचकर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां होटल संचालकों एवम पटाखा विक्रेताओं को देने का कार्य किए।
जहां इस क्रम में अग्नि शमन पदाधिकारी किशनगंज लाल केश्वर के द्वारा होटलों एवम पटाखा के दुकानों पर फायर सिलेंडर,बालू लदी बाल्टी सहित अन्य उपकरणों की भी जांच कर आवश्यक निर्देश संचालकों को देने का कार्य किए। जहां उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को मुख्य रूप से पटाखाओं की बिक्री के दौरान ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखकर पूर्ण सतर्कता बरतते हुए पटाखों की बिक्री करने का निर्देश दिए।ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो। वहीं उन्होंने बताया कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में अब तक कुल 6 पटाखा विक्रेताओं के द्वारा पटाखा बिक्री हेतु लाइसेंस लिया गया है।इस क्रम में मुख्य रूप से अग्नि शमन पदाधिकारी किशनगंज लाल केश्वर, बहादुरगंज अग्निशमन चालक कुमार अभिजीत के साथ ही साथ अग्निशमन विभाग में कार्यरत अन्य कर्मी मौजूद रहे।